Thursday, 15 December 2016

भारतीय पर्वतारोहण संस्थान द्वारा रजत पदक से अलंकृत किया गया है. : चंद्रप्रभा ऐटवाल

पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में 24 दिसम्बर 1941 को विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही चन्द्रप्रभा एतवाल का जन्म हुआ. इन्हें ‘माउन्टेन गोट’ के नाम से भी जाना जाता है. साधारण कृषक परिवार में जन्मी चन्द्रप्रभा की प्राथमिक शिक्षा 1954 में छान्गरू (व्यास घाटी) में संपन्न हुई.
1986 में साहसिक कार्यो की विशेष अधिकारी के रूप में उन्हें उत्तरप्रदेश सरकार ने नियुक्ति प्रदान की. अतः अध्यापन कार्य छोड़कर वे विशेषाधिकारी के पद पर कार्य करने लगी और वही से सेवानिवृत हुई. चन्द्रप्रभा एतवाल ने 28 बार हिमालय की दुर्लभ चोटियों पर चढ़ने में सफलता प्राप्त की|

No comments:

Post a Comment